शाकिब अल हसन के शानदार हरफ़नमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने सोमवार को क्रिकेट विश्वकप में अफ़ग़ानिस्तान को 62 रनों से मात दे दी.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम अब अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गए हैं.बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाते हुए टीम के लिए 51 रनों का योगदान दिया और उसके बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज़ 29 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.
विश्व कप के एक ही मैच में अर्धशतक और पांच विकेट हासिल करने का कारनामा करने वाले शाकिब दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं. इससे पहले भारत के युवराज सिंह ने यह कारनामा किया था.
युवराज सिंह ने साल 2011 के विश्वकप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 5 विकेट झटके थे और नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी.
इसके साथ ही शाकिब फिलहाल मौजूदा विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने सात मैचों में 476 रन बना लिए हैं. इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम अब तक 447 रन हैं.
इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट हैं, उन्होंने 424 रन बनाए हैं.
शाकिब अल हसन एक विश्व कप में 400 से अधिक रन और 10 विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने 400 रन और 10 विकेट का आंकड़ा एक ही विश्व कप में हासिल नहीं किया था.
2011 के विश्व कप में युवराज ने 362 रन बनाए थे जबकि 15 विकेट हासिल किए थे.
वहीं गेंदबाज़ी में फिलहाल तीन खिलाड़ी नंबर एक पर मौजूद हैं. ये हैं इंग्लैंड के जोफ़्रा आर्चर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर. इन तीनों ही गेंदबाज़ों ने 15 विकेट हासिल किए हैं.
मैच में टॉस अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नईब ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खास नहीं रही और महज़ 23 रनों के योग पर उसका पहला विकेट गिर गया. लिटन दास ने 16 रन बनाए.
इसके बाद तमीम इक़बाल और शाकिब अल हसन ने टीम के स्कोर को 80 के पार पहुंचाया. तमीम 36 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर बोल्ड हुए. दो विकेट गिरने के बाद शाकिब ने मुशफिक़ुर रहीम के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया.
शाकिब ने 69 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ रहीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 83 रन बनाए और वे पारी के 49वें ओवर में आउट हुए.
अंतिम ओवरों में महमूदुल्लाह ने 27 जबकि मोसाद्दिक हुसैन ने 35 रन बनाए. बांग्लादेश ने कुल 263 रनों का लक्ष्य रखा.
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. शुरुआती 10 ओवर तक टीम के ओपनर गुलबदिन नईब और रहमत शाह ने अपने विकेट बचाए रखे और इस बीच 48 रन भी जुटाए.
10 ओवर के बाद बांग्लादेश के लिए गेंदबाज़ी करने आए शाकिब अल हसन ने पहले गुलबदिन और उसके बाद रहमत शाह को अपना शिकार बनाया. गुलबदिन ने 75 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली.
इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के विकेट लगातार अंतराल में गिरते चले गए. साथ ही धीमी बल्लेबाज़ी के चलते ज़रूरी रनरेट भी बढ़ता चला गया. टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी अपना खाता तक नहीं खोल सके.
हालांकि समिउल्लाह शिनवारी ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए उसके स्टार खिलाड़ी और दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जबकि मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने दो विकेट चटकाए.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अभी भी अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जीवित रखा है. उसके अभी दो मैच बाकी है और उन दोनों में उसे जीत दर्ज करना ज़रूरी है. इनमें से एक मैच भारत के ख़िलाफ़ है.
जिस तरह का ऑलराउंडर प्रदर्शन शाकिब इस विश्वकप में कर रहे हैं, उसे देखते हुए भारतीय टीम को उनके ख़िलाफ़ बेहतर तैयारी के साथ उतरना होगा.
No comments:
Post a Comment